A description of my image rashtriya news इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना



(उज्जैन मध्य प्रदेश): 12 साल की लड़की लुहलुहान लड़की सड़कों में भागती रही. खून से सनी अर्धनग्न लड़की लगभग ढाई घंटे भटकती रही. वह पूरे 8 किलोमीटर तक दौड़ती रही. जिससे मिले उससे हाथ जोड़कर बोलती कोई मेरे पीछे पड़ा है. मासूम के साथ रेप हुआ है. हैवानियत की सारी हदें पर कर दी है दरिंदों ने. लड़की के प्राइवेट पार्ट से लगातार खून बह रहा है. लड़की दरिंदों से जान बचाकर भागी. गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसे ब्लड चढ़ाया जा रहा है. लड़की डरी सहमी है. बोलने की हालत में नहीं है. पूछताछ में इतना बताया कि मां के साथ भी गलत काम हुआ है. लड़की प्रयागराज की बताई का रही है. भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में हुए इस पाप के आरोपियों को ढूँढने में पुलिस जुटी है. जांच टीमें गठित कर दी गई हैं. लड़की के माँ को ढूंढ़ा जा रहा हैl.    ब्यूरों रिपोर्ट  उज्जैन।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.