A description of my image rashtriya news गणपति थाना पर शांति समिति मीटिंग का आयोजन हुआ - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

गणपति थाना पर शांति समिति मीटिंग का आयोजन हुआ


बुरहानपुर जिले में आगामी त्यौहारों को लेकर गणपति थाना में शांति समिति मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें बुरहानपुर सी ऐस पी तहसीलदार एसडीएम मैडम गणपति थाना प्रभारी उपस्थित थे  साथ ही शांति समिति के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे मीटिंग को संबोधित करते हुए बुरहानपुर सीएसपी ने लोगों को समझाई थी की एकता घंटा के साथ में सभी त्योहार बनाया जाए अभी कुछ ही दिनों में दोनों ही पक्षों के त्यौहार साथ मैं आने वाले हैं गणेश उत्सव और ईद मिलादुन्नबी जैसे त्योहार साथ में आ रहे हैं इसलिए ही दोनों पक्ष साथ में मिलजुल का त्योहार बना और भाईचारे हमेशा कम रखें यदि आपको कोई परेशानी जाती है तो शासन प्रशासन हमेशा आपके साथ तात्पर्य रहेगा बुरहानपुर शहर की एकता अखंड को बनाए रखने में

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.