A description of my image rashtriya news ताप्ती का जलस्तर बढने के बाद जिला प्रशासन व नगर निगम हुआ सतर्क निगम आयुक्त ने किया सभी घाटो का निरिक्षण - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

ताप्ती का जलस्तर बढने के बाद जिला प्रशासन व नगर निगम हुआ सतर्क निगम आयुक्त ने किया सभी घाटो का निरिक्षण


बरहानपुरः  सुबह ताप्ती नदी का आज अचानक ताप्ती नदी का जलस्तर बढने लगा, जिसके बाद जिला प्रशासन नगर निगम पुरी तरह मुस्तैद हो गया है. बुरहानपुर पुलिस द्वारा जिले के समीप से बहने वाली ताप्ती नदी के समस्त घाटों के पास रहने वाले लोगो के लिए अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि मुसलाधार बारिश के चलते ताप्ती नदी का जलस्तर बढ़ गया है.

नगर निगम के आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव ने आज ताप्ती के किनारे सभी घाटो का निरिक्षण किया व घाटो के आसपास रहने वाले सभी रहवासियों को नगर निगम द्वारा बनाये गये सभी को  पुनर्वास केंद्र में जाने की हिदायत दि गई है वहीं नगर निगम द्वारा ताप्ती नदी के समस्त घाटों पर निगम कर्मचारी व सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है, जिससे कोई भी ताप्ती नदी के घाटों पर ना जा सके. जलस्तर के अधिक बढ़ने की संभावना को देखते हुए जिले में ताप्ती नदी के किनारों व घाटों पर सावधानी रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. गौरतलब है कि बैतूल और बुरहानपुर जिले में लगातार मुसलाधार बारिशों का दौर जारी है जिससे ताप्ती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. नगर निगम द्वारा जन सामान्य को यह सूचना देते हुए सावधान किया गया है कि शहर में ताप्ती नदी के घाटों पर जिसमें राजघाट, सतियारा घाट, नागझिरी घाट, पीपल घाट और देहात में नदी के आसपास के क्षेत्रों के लोग अधिक सतर्क रहें और नदी के घाटों पर न जाएं. ताप्ती नदी का जलस्तर बढने के चलते मौके पर पुलिस टीम व होम गार्ड की रेस्क्यू टीम को अलर्ट पर रखा गया है.सूर्यपुत्री मा ताप्ती नदी अभी खतरे के निशाना से  7 मीटर ऊपर से बह रही  है, राजघाट सहित सभी घाटों पर ताप्ती नदी अपने पुरे उफान पर है. निरिक्षण के दौरान निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव,कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार शाहु,कार्यालय अधीक्षक संदीप तिवारी, सहायक यंत्री अशोक पाटिल,गोपाल महाजन इंजिनियर व निगम के अधिकारी कर्मचारी मोजूद थे

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.