कांग्रेस पार्टी में इंगले बने जिला प्रवक्ता, प्रदेश महासचिव ने नियुक्ति पत्र दिया।
बुरहानपुर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सहमति एवं उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीवसिंह एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव के अनुमोदन से शाहपुर निवासी नितिन इंगले को कांग्रेस का जिला प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव अजय रघुवंशी द्वारा नियुक्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यूवा नेता इंद्रसेन देशमुख, सुधीर बाविस्कर, मुकेश महाजन, पार्षद कैलाश असेरकर, पार्षद किशोर देशमुख, शैलेंद्र इंगले, भारत चौधरी ,शुभम महाजन सहित कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई प्रेषित की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं