कानपुर यूथ वर्क्स एसोसिएशन उद्योगों के विकास के लिए प्रेस वार्ता
कानपुर यूथ वर्क्स एसोसिएशन कानपुर के उद्योगों के विकास के लिए उत्तर प्रदेश में अपनी तरह का पहला स्टार्टअप कार्यक्रम 2 सितंबर को सुबह 10 बजे से गैंजेस क्लब के चाणक्य हॉल में आयोजित कर रहा है। इस आयोजन से कानपुर के स्टार्टअप को पहचान मिलेगी और विभिन्न उद्योगों को लाभ मिलेगा। इस आयोजन में हम 25 से अधिक स्टार्ट-अप को अपनी सेवाओं और उत्पादों का प्रदर्शन करते देखेंगे। हम उन्हें देश भर के एचएनआई और निवेशकों के सामने शार्क टैंक जैसे अंदाज में अपनी बात रखते हुए और उनसे निवेश हासिल करते हुए भी देखेंगे। इस कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी विभाग प्रमुखों के प्रभावशाली भाषण और पैनल चर्चा होगी। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि यूपी डिप्टी सीएम व्रजेश पाठक करेंगे। इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए यूपी के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का समापन उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना प्रभावशाली भाषण से होगा। वह क्रमशः प्रतियोगिता के विजेताओं और वाईडब्ल्यूए की कोर समिति के सदस्यों को पुरस्कार और स्मृति चिन्ह भी प्रदान करेंगे।उनका उद्देश्य बेहतर निवल मूल्य के लिए नेटवर्क बनाना है।YWA के संस्थापक कार्तिक कपूर, कार्तिकेय गर्ग ललित श्यामदासानी सम्यक जैन सौम्या टकरू जैन निखिल खन्ना हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट ए के सिंह कानपुर.
कोई टिप्पणी नहीं