पुलिस विभाग का एक ऐसा सिपाही जिसने जनता की सेवा व मदद करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ नेपा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की ठानी*
बुरहानपुर। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है इसी कड़ी में नेपानगर विधानसभा क्षेत्र 179 से कांग्रेस के प्रबल दावेदारो में से एक जो पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल पद पर रहे, और जिसके बाद जिन्होने स्वैच्छिक सेवानिवृत होकर चुनाव लड़ने की ठानी है। जी हां बात कर रहे हैं धूलकोट निवासी शिवलाल सोलंकी की जिसने कांग्रेस के बड़े दिग्गज नेता बाला बच्चन, कैलाश कुंडल, यशवंत सिलावट, अर्जुन मोड़वाडिया, विक्रांत भूरिया, रामू टेकम, अरुण यादव सहित दर्जनभर नेताओं को अपना बायोडाटा प्रस्तुत कर कांग्रेस पार्टी से टिकट देने की मांग की है। बता दे कि यह एक ऐसा दावेदार है जिसकी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में खासी पेठ है। वही अन्य वर्ग के लोग भी इन्हें अपना सहयोगी मानते हैं। पुलिस विभाग में रहते हुए इनके द्वारा सामाजिक क्षेत्र में भी अच्छी सेवाएं दी गई है, जिसकी आज भी प्रशंसा की जाती है। शिवलाल सोलंकी का कहना है कि वह व उनके परिजन कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित है, उनकी समर्पण भावना को देखते हुए पार्टी ने उन्हें टिकट देना चाहिए। उनका कहना है कि भविष्य में पार्टी के लिए सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मामलों पर सकारात्मक परिवर्तन लाना है। और मैं सशक्त और समर्पित नेतृत्व प्रदान करना चाहता हूं, इसलिए मैंने अपनी पुलिस की नौकरी से VRS लिया हूं। ताकि मैं पार्टी और जनता की सेवा व मदद कर सकूं।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं