A description of my image rashtriya news गुरू गोरखनाथ एवं गोगादेव मंदिर में लगाया गया 84 भोग, - सभी भक्तों ने मिलकर की महाआरती - गुजराती व्यंजन के महाप्रसादी का वितरण किया गया - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

गुरू गोरखनाथ एवं गोगादेव मंदिर में लगाया गया 84 भोग, - सभी भक्तों ने मिलकर की महाआरती - गुजराती व्यंजन के महाप्रसादी का वितरण किया गया


बुरहानपुर। 5 सितंबर, 2023

प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि (गोगा पंचमी) के पावन पर्व पर सोमवार को सिलमपुरा स्थित श्री गुरु गोरखनाथ एवं जाहरवीर गोगादेव चमत्कारी मंदिर में 84 भोग और महाआरती, महाप्रसादी कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मंदिर के भक्त रूपेश कछवाये ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार सुबह 6 बजे मंदिर के पट खोले गए।सुबह 9 बजे भगत किशोर कछवाये द्वारा पंचामृत अभिषेक किया गया। इसके पश्चात दोपहर का भोग लगाया गया। दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक मंदिर के पट बंद कर दिए गए। मंदिर को अलग-अलग फुलों से साज सज्जा की गई। वीर गोगादेव के निशान को भी फुलों के सेहरे से सजाया गया। किशोर भगत कछवाये निशान अखाड़ा सिलमपुरा द्वारा 84 भोग लगाया गया। भक्तों द्वारा भोग दर्शन कर बड़ी संख्या में फोटो और सेल्फी लेने की ललक दिखी। रात्रि 8 बजे भगत किशोर कछवाये एवं हर्षवर्धन सिंह चौहान द्वारा महाआरती शुरू की गई उपस्थित सभी भक्तजनों द्वारा महाआरती की गई। इसके बाद मंदिर परिसर में गुजराती व्यंजन की महाप्रसादी का वितरण देर रात तक चलता रहा। गुजराती व्यंजन के प्रसाद को खाकर भक्तजनों द्वारा खूब प्रशंसा की गई। इस दौरान सुखलाल उस्ताद कछवाये, हर्षवर्धन सिंह चौहान, ईश्वर चौहान, शिवकुमार पासी, रमेश कछवाये, सुरेश कछवाये, नरेश कछवाये, संग्राम सेठ गोहर, कालू उस्ताद जंगाले, किशोर संगेले, प्रेमदास सिगोतिया, अमर कछवाये, अनिल कछवाये, राहुल कछवाये, रोशन कछवाये, राकेश कछवाये, आकाश कछवाये, अनमोल कछवाये, शांतीलाल कछवाये, सागर कछवाये, कृष्णा कछवाये सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.