अडबाल नाग मंदिर में पूजा-अर्चना 20 सितम्बर को
बुरहानपुर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ग्राम उखड़गांव तहसील व जिला बुरहानपुर में रोकडिया हनुमान मंदिर के पीछे स्थित अति प्राचीन अडबाल नाग मंदिर स्थित है। उक्त मंदिर हजरत शाह मार्ग उतावली नदी के पार स्थित होकर यहां पर श्रध्दालु पूजा अर्चना एवं दर्शनार्थ आते है ।
पुजारी एवं नागमंत्री पुत्र अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि यह पूजन 20/09/2023 बुधवार अर्थात् ऋषि पंचमी के दिन आयोजित होना है। श्रध्दालु प्रसादी के रूप में मैदे से निर्मित पूरी, नारियल व दूध पानी चढ़ाते है। उल्लेखनीय है कि इस मंदिर की विशेषता रही है कि जो भी श्रध्दालु यहां अपनी मन्नत मांगता है वह अवश्य ही पूरी होती है।
इस मंदिर के पूजारी के रूप में भावसार समाज बुरहानपुर के नागमंत्री के रूप में सर्व श्री भावसार कैलाश भागवत एवं भावसार अरूण सूर्यवंशी अपनी सेवायें अर्पित करते है. जल लाकर चढ़ाते है। उक्त चढ़े हुए जल को श्रध्दालु श्रध्दा के साथ ग्रहण करते है। नागमंत्रियों विशेष कठोर नियमों का पालन किया जाता है। इस पूजन में हिन्दू धर्म प्रेमी दर्शनार्थ आते है। सभी धर्म प्रेमी बंधुओ से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर नागनाथ स्वामी वासुकी महाराज भैरव बाबा के दर्शन का लाभ लेवे।
कोई टिप्पणी नहीं