राष्ट्रीय पक्षी मोर की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, पोस्ट मार्टम के बाद हुआ अन्तिम संस्कार
झांसी पूछ राष्ट्रीय पक्षी मोर की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, पोस्ट मार्टम के बाद हुआ अन्तिम संस्कार
जिला झांसी /यूपी स्टेट हैड एके सिंह//थाना पूंछ क्षेत्र के ग्राम सेसा गांव के सामने एन एच 27 झांसी कानपुर सड़क पर राष्ट्रीय पक्षी मोर की अज्ञात वाहन से टकराकर मौत हो गयी वहीं रिंकू महाराज ने वन विभाग की टीम को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को राष्ट्रीय तिरंगे मे लपेटकर सम्मान सहित राष्ट्रीय पक्षी को जमीन में दफनाया मौजूद रहे वनविभाग के बीट प्रभारी लल्लू सिंह यादव,बाचर राजेश कुमार कायला,बाचर अरविंद कायला,बाचर बलराम सिंह, घनाराम पाल ढेरी, कम्मोद ढेरी, बुद्धसिंह कायला, मुखिया कनैछा, ओमकार महाराज ढेरी,भमर सिह कायला,राम सेवक ढेरी, यशवंत सिंह कनैछा , अक्कू महाराज सेसा आदि मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं