A description of my image rashtriya news प्रधान मंत्री रेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

प्रधान मंत्री रेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां


इटावा //प्रधान मंत्री रेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां


*नरक की जिंदगी जीने को मजबूर नारायण नगर मोहल्ले के लोग*


*नगर पालिका चुनाव में बड़े बड़े वादे करने वाले सभासद और चेयरमैन हुए गायब*


*नगर पालिका चुनाव में जनता से किए गए वादे स्वच्छ पेयजल साफ सफाई जल निकासी और लाइटों का वादा करने वाले सभासद और चेयरमैन अपने वादे भूले*


*नगर पालिका चुनाव के 3 महीने बाद भी पोल पर लाइट नहीं लगी मोहल्लों में पानी के कनेक्शन नहीं हुए साफ सफाई के नाम पर कोई काम नहीं हो रहा है*


*वार्ड नंबर 23 उसरा अड्डा मैं ना तो सफाई कर्मचारियों द्वारा कोई साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है और ना ही कूड़ा उठाया जा रहा है कागजों में साफ-सफाई का काम जारी*


*मोहल्लों में कूड़े के बड़े-बड़े ढेर लगे हुए हैं और बीमारियां फैल रही है*


 *मीडिया से बातचीत में निवासी बालकृष्ण ने बताया कि 7 साल हो गए नरक की जिंदगी जीते जीते*


*यह पानी लगातार ही भरा रहता है आए दिन गाड़ियां और लोग इस में गिर जाते हैं*


*कई बार सभासद से कंप्लेंट की गई लेकिन सभासद लगातार वादे करते रहे और*


*जलभराव की समस्या का अभी तक समाधान नहीं हो पाया है स्कूल जाने में बच्चों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और बरसात में यह गंदा पानी लोगों के घरों में घुस जाता है*


 *जब जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि इस प्रकार का रवैया अपनाएंगे तो जनता की समस्याओं का समाधान कैसे होगा*


 ए के सिंह ब्यूरो रिपोर्ट इटावा

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.