धरने पर वकील, राज्य सरकार से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग
धरने पर वकील, राज्य सरकार से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग
वकीलों ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर जिला अधिवक्ता संघ बालोद ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौपा है।
दरअसल आज कोर्ट में वकील आए लेकिन धरने पर रहे। हाईकोर्ट अधिवक्ता संघ के द्वारा प्रस्तावित आंदोलन का समर्थन करते हुए बालोद के वकील भी सांकेतिक धरना दिया। वकीलों की मांग है कि राज्य में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो। उन्हें 10 लाख रुपए मृत्यु दावा राशि और सामूहिक बीमा का लाभ मिले।
एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग रमन सरकार से चली आ रही है। लेकिन सत्ता बदल जाने के बाद भी वकीलों की मांग पूरी नहीं हुई है। भाजपा से जुड़े सूत्र बता रहे कि अधिवक्ताओं की इस मांग को लेकर पार्टी गंभीर है। संभावना है कि बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र में इसे शामिल किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं