A description of my image rashtriya news मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष चुने गए मुन्ना राजा - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष चुने गए मुन्ना राजा


हाफ़िज़ नियामत //ए के सिंह यूपी//जौनपुर:- नगर की ऐतिहासिक शाही अटाला मस्जिद के प्रांगण में आज प्रातः 10 बजे मरकज़ी सीरत कमेटी के वर्तमान अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह की अध्यक्षता में मरकज़ी सीरत कमेटी के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिये एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शहर के सम्मानित लोगों व अंजुमन,अखाड़ा के जिम्मेदारों ने शिरकत किया। बैठक की शुरुआत मौलाना अजवद क़ासमी ने तिलावत ए क़ुरआन से किया थोड़ी देर विचार व विमर्श के बाद सर्वसम्मति से शौकत अली मुन्ना राजा को अध्यक्ष चुन लिया गया।


शौकत अली मुन्ना राजा ने समस्त लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि जिस तरह से शहर की अवाम ने मेरे ऊपर पूर्ण विशवास जताते हुए इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है मैं इस ऐतिहासिक जलसा व जुलूस मदह ए सहाबा को कामयाब बनाने का भरपूर प्रयास करूंगा। बैठक का संचालन एडवोकेट नेयाज ताहिर शेखू ने किया अंत में मौलाना आफाक अहमद जौनपुरी ने दुआ कराई उपस्थित लोगों ने मुन्ना राजा को माल्यापर्ण करके बधाई पेश किया।


इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मरकज़ी सीरत कमेटी अनवारुल हक़ गुड्डू,हाजी अब्दुल अहद मुन्ने,असलम शेर खान,अरशद क़ुरैशी,ज़फ़र सिद्दीकी,डॉ हसीन बबलू,साजिद अलीम,सलीम खान,अलमास अहमद सिद्दीकी,अबुज़र शैख़,मोहम्मद फ़ारूक़,आरिफ़ हबीब खान,कमालुद्दीन अंसारी,नूरुद्दीन मंसूरी,शकील मंसूरी,लाल मोहम्मद राईनी,डॉ अर्शी,मेराज अहमद,सद्दाम हुसैन,शोएब पठान,इकराम सौदागर,सरताज सिद्दीकी,अकरम जौनपुरी,असीम मछलीशहरी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। 


ए के सिंह ब्यूरो रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.