चुनाव की नजदीकी में कर्मचारियों की बड़ी टेंशन सरकार से फिर मांगी फुल पेंशन
भोपाल//विधानसभा चुनाव की नजदीकी में फुल पेंशन को लेकर कर्मचारियों की चिंता बढ़ गई है कारण यह है कि आचार संहिता में मात्र 1 महीने का समय शेष बचा है अब इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित जिला संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष ठाकुर संजय सिंह गहलोत एनएमओपीएस टीम के अध्यक्ष अनिल बाविस्कर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रमिला सगरे ने इस संबंध में चिंता जताई*
*उपरोक्त जानकारी देते हुए अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशफाक खान प्रदेश अध्यक्ष शहजाद अली ने बताया कि कर्मचारियों के बुढ़ापे के समय जीवन स्तर सुधारने के लिए भारत सरकार द्वारा बड़ा उपहार दिया है इन्हें 33 की वजह 20 साल की सेवा पूर्ण करने पर फूल पेंशन की श्रेणी में रखा गया है अब जानकारी यह है कि यही फार्मूला मध्य प्रदेश सरकार भी अपने जा रही है पिछले कई महीनों से अनेक कर्मचारी संगठनों द्वारा राज्य सरकार को अपने-अपने संख्या माध्यम से पूरा गणित समझाया था कि मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन जो कि 2004 से बंद है वह लागू भी होती है तो उसमें बहुत सारी तकनीकी खामियां हैं सभी शिक्षक संवर्ग को और अन्य विभागों में कार्यरत सभी अधिकारी कर्मचारियों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के साथ जब तक वरीयता नहीं मानी जाएगी तब तक पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिलेगा जैसे कि शिक्षक संवर्ग 1998 से पदस्थ है लेकिन उनकी वरिष्ठता 2018 से मानी जा रही हैं तो वह किस प्रकार पुरानी पेंशन लेंगे उसकी जगह प्रथम नियुक्ति दिनांक से प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता मानी जाना चाहिए तब जाकर उनको पुरानी पेंशन का लाभ मिलेगा*
*मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शांताराम निंबोरकर धर्मेंद्र चौकसे जितेंद्र शर्मा लिपिक वर्ग के संभाग के अध्यक्ष ठाकुर अरविंद सिंह अजेक्स के राजेश साल्वे मंडी कर्मचारी महासंघ के सदानंद कापसे कैलाश निगम स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के विजय सोनी हेमंत सिंह बेस वन विभाग के सचिन हम वीर उषा आशा आंगनवाड़ी की महिला संगठनों की मंजू श्री ठाकुर शारदा नेरकर रीता शाह ने राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि 2004 से बंद पुराने पेंशन को लागू करने का समय सरकार को ऐतिहासिक फैसला लेना चाहिए इस के पूर्वज इन राज्यों में पुरानी पेंशन लागू नहीं थी उन 6 राज्यों ने भी पुरानी पेंशन लागू की है आप भी उनका अनुसरण कीजिए फुल पेंशन नहीं मिलने के कारण सेवानिवृत्ति लोक सेवक अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है सेवानिवृत्ति के बाद उसे बुढ़ापा गुजारने के लिए राज्य सरकार से उचित धनराशि मिले वर्षा सम्मान बुढ़ापे में अपना बाकी बचा जीवन गुजारे*
कोई टिप्पणी नहीं