आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चलाये जाने वाले" स्वस्थ मन- स्वस्थ तन" अभियान के पांचवें चरण को लेकर" आत्महत्या रोकथाम दिवस " एवं "नशीले पदार्थों के सेवन से रोकथाम" विषय पर जागरूक
बुरहानपुर//राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण उपचार एवं जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चलाये जाने वाले" स्वस्थ मन- स्वस्थ तन" अभियान के पांचवें चरण को लेकर" आत्महत्या रोकथाम दिवस " एवं "नशीले पदार्थों के सेवन से रोकथाम" विषय पर जागरूक
किया गया ! जिला चिकित्सालय बुरहानपुर में शहरी प्राइमरी हेल्थ सेंटर आलमगंज में दिनांक 28/ 8 /2023 को मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता कार्यक्रम एवं परीक्षण कर उपचार का आयोजन किया गया एवं "स्वस्थ मन -स्वस्थ तन "अभियान कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय बुरहानपुर के डॉक्टर देवेंद्र झडानिया मनकक्ष प्रभारी एवं नोडल ऑफिसर एवं मनकक्ष प्रभारी श्रीमती सीमा डेविड
स्रीनियर नर्सिंग ऑफिसर, कुमारी प्रमिला जाधव नर्सिंग ऑफिसर , सपोर्टिंग स्टाफ मयूर वाडे एवं आलमगंज स्टाफ कुमारी पल्लवी, नर्सिंग ऑफिसर ,कुमारी प्रियंका बडोले, नर्सिंग ऑफिसर एवं सपोर्टिंग स्टाफ के साथ-साथ बड़ी संख्या में मरीज उपस्थित रहे ! कार्यक्रम का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य का परीक्षण कर उपचार एवं निदान करना एवं "स्वस्थ मन- स्वस्थ तन "अभियान के पांचवें चरण में "आत्महत्या रोकथाम" एवं" नशीले पदार्थ के सेवन से रोकथाम "के बारे में जागरूक किया गया ,साथ ही टेली मानस स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में आलमगंज स्वास्थ्य कर्मचारियों को तथा जनमानस को जानकारी दी गई
कोई टिप्पणी नहीं