आयुष आपके द्वार अभियान,घर घर होगा औषधि वितरण
बुरहानपुर जिले आयुष विभाग एवं जिला कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल जी के निर्देशानुसार वर्षाकाल में जनसामान्य को चिकित्सा सेवा तथा औषधीय सुविधा प्रदाय करने हेतु *1अगस्त से 30 सितंबर तक *आयुष आपके द्वार अभियान* चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत चिकित्सा सुविधा विहीन दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष औषधियों का वितरण किया जा रहा है।
जिला आयुष अधिकारी डॉ कविता गढ़वाल ने बताया कि वर्षाकाल में चिकित्सा सुविधा विहीन क्षेत्रो के लोग एवं जनसामान्य औषधालय मे नही पहुँच पाते है एवं वर्षा ऋतु जन्य बीमारियों से ग्रस्त होकर कष्ट मे रहते है इसलिए इस अभियान के द्वारा संचालित सभी 12 औषधालय मे पदस्थ मानव संसाधन के माध्यम से ग्रामीणों में संक्रामक रोग जैसे डेंगू, मलेरिया,डायरिया,कंजेक्टिवाइटिस, उल्टी दस्त,चर्मरोग , दमा रोग आदि रोगों के बारे में तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने हेतु तथा सामान्य वर्षाऋतु जन्य दैहिक विकार के निवारण के लिए औषधियों का वितरण घर घर जाकर किया जा रहा है साथ ही वर्षा ऋतूजन्य बीमारियो से बचाव हेतु जन जागरूकता, दिनचर्या व वर्षा ऋतूचर्या के अंतर्गत आहार विहार की जानकारी ग्रामीणों को दी जा रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं