A description of my image rashtriya news डीएम एवं एसएसपी ने अग्निवीर भर्ती रैली स्थल का किया निरीक्षण अभ्यर्थियों को नहीं होगी किसी प्रकार की कोई असुविधा- डीएम - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

डीएम एवं एसएसपी ने अग्निवीर भर्ती रैली स्थल का किया निरीक्षण अभ्यर्थियों को नहीं होगी किसी प्रकार की कोई असुविधा- डीएम


ब्रेकिंग न्यूज़

डीएम एवं एसएसपी ने अग्निवीर भर्ती रैली स्थल का किया निरीक्षण

अभ्यर्थियों को नहीं होगी किसी प्रकार की कोई असुविधा- डीएम*


*संबंधित अधिकारी उत्तरदायित्व पूर्ण ढंग से निभाएं जिम्मेदारी - डॉ0 दिनेश चन्द्र*


सुरक्षा व्यस्था के रहेंगे पुख्ता इंतेजाम-एसएसपी



सहारनपुर/जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 दिनेश चन्द्र एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने 8 से 26 अगस्त तक अम्बेडकर स्टेडियम में होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारियों के संबंध में सेना के अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

डॉ0 दिनेश चन्द्र ने बताया कि जनपद में अग्निवीर भर्ती के तहत भारतीय सेना की ओर से 08 अगस्त से लेकर 26 अगस्त तक रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली में प्रदेश के शामली, रामपुर, मुरादाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड, गाजियाबाद, बिजनौर, बागपत, मेरठ, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर और सहारनपुर 13 जनपदों के अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन एक हजार अभ्यर्थी जनपद में आएंगे। उन्होने कहा कि अभ्यर्थियों की सुरक्षा हेतु चिन्हित स्थानों पर मजिस्ट्रेट की डयूटी लगायी गयी है जो पुलिस बल के साथ निगरानी करेंगे।

 

A k Singh report

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.