नेपानगर में मध्यप्रदेश बाल कांग्रेस का गठन किया गया
नेपानगर कांग्रेस मंडलम संदिप करोसिया ने बताया कि बाल काँग्रेस जिला अध्यक्ष आयुष व्यवहार एवं लयश्री ठाकुर की अनुशंसा पर अनुराग श्रीवास्तव को नेपानगर बाल काँग्रेस का नगर कप्तान (अध्यक्ष) बनाया गया। इस अवसर पर प्रकाश सिंह बैस नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ,कुलदीप श्रीवास्तव जी, मंडलम अध्यक्ष संदीप
करोसिया, पार्षद अम्बादास सोनवने ,नगीन भाग्यवार,शाहिल मोरे, कल्पेश बारी, अंकित भारतद्वाज,राज चौकसे, पूर्वेश पाटिल, अंकित पवार, अनिवेश पांडेय, यश पाटिल, हर्ष पवार, राज सोंधिया, श्रेयस सोनवने, राजवीर सिंह तोमर, रोशन सोनवणे अभिशेक नायके, योगेश चौहान, ओम चौधरी सहित समस्त बाल कांग्रेस की टीम के सदस्य उपस्थित रहे सभी ने मिलकर शुभकामनाएं प्रेषित की ।
कोई टिप्पणी नहीं