तेंदुआ की अफवाह के बीच आज वन विभाग की टीम ने की सघन छान बीन।ड्रोन भी उड़ाया।
तेंदुआ की अफवाह के बीच आज वन विभाग की टीम ने की सघन छान बीन।
ड्रोन भी उड़ाया।
दिनांक 15/8/23 की रात्रि इंदिरा कॉलोनी में तेंदुआ के विचरण होने की खबर वायरल हुई ।
सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ जिसमे एक जानवर कुछ क्षण के लिए कैद हुआ ।
तभी से वन विभाग निरंतर क्षेत्र में निगरानी कर रहा है परंतु एक सप्ताह समाप्त होने के पश्चात भी तेंदुआ प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष कही भी दिखाई नहीं दिया ।
साथ ही यह भी कहना उचित होगा कि इंदिरा कॉलोनी , सुभाष नगर आदर्श नगर संतोष नगर में बड़ी संख्या में पालतू और आवारा जानकार घूम रहे हैं उनमें से किसी भी जानवर का शिकार नहीं किया गया है जिस से यह पूरी तरह सिद्ध हो गया है कि मासा हारी वन्य प्राणी इन क्षेत्रों में नहीं है ।
यह केवल अफवाह मात्र है अतः रहवासियों को घबराने की आवश्यकता नहीं है ।
आज वन विभाग द्वारा इन क्षेत्रों की सघन रूप से जांच की गई जिसमे कहीं भी पग मार्क अथवा शिकार के कोई चिन्ह नही मिले साथ ही खेतों में कार्य करने वाले तथा आसपास के रहवासियों से भी पूछताछ की गई किस ने तेंदुआ दिखने की बात नहीं की।
कोई टिप्पणी नहीं