पुलिस आयुक्त वाराणसी अशोक मुथा जैन व अधिवक्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से किया गया वृक्षारोपण ||
वाराणसी ://यूपी स्टेट हैड AK Singh//शिवपुर गणेशपुर में अधिवक्ताओं द्वारा बृहद रूप से वृक्षारोपण का कार्यक्रम वरिष्ठ अधिवक्ता अनूप कुमार सिंह के संयोजन में वाराणसी के पुलिस आयुक्त अशोक मुथा जैन के कर कमलों से संपन्न हुआ |
वृक्षारोपण कार्यक्रम के पश्चात एक संगोष्ठी में अनूप सिंह द्वारा यह बताया गया कि आज हम अधिवक्ताओं द्वारा 51 छायादार वृक्ष रोपित किया गया है साथ ही हम सब जो भी वृक्ष आज रोपित किए हैं वह सारे वृक्ष का देखरेख अपने परिवार के एक सदस्य के रूप में करेंगे व इसकी सारी जिम्मेवारी उद्योगपति आलोक अग्रवाल ने अपने ली है आलोक अग्रवाल ने कहा कि जैसे हम अपने परिवार के सदस्यों की रक्षा करते हैं उसी तरह प्रण करते हैं कि सारे रोपित वृक्ष की रक्षा अपने परिवार के सदस्य के तरह ही करेंगे और यह कर्म हमारे लिए बेहद सुखदायक रहेगा अपने मुख्य अतिथि अशोक मुथा जैन द्वारा यह कहा गया कि आज अधिवक्ताओं द्वारा जो यह पुनीत कार्य किया गया निश्चित तौर से इस कार्य से आने वाली कई पीढ़ियां संर इससे सीखेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं