सबाना बैगम (गुलगंज) बनी किसान कांग्रेस छतरपुर की जिला प्रवक्ता: बोली क्षेत्र के लिए संघर्ष करती रहूंगी
(यूपी स्टेट हैड एके सिंग) सबाना बैगम (गुलगंज) बनी किसान कांग्रेस छतरपुर की जिला प्रवक्ता: बोली क्षेत्र के लिए संघर्ष करती रहूंगी
*!!.बिजावर विधानसभा क्षेत्र की प्रभावशाली नेत्री, नवनियुक्त जिला प्रवक्ता सबाना बैगम के समर्थकों में हर्ष दी शुभकामनाएं.!
बुंदेलखंड में महिलाओं व किसानों के लिए संघर्ष करती आ रही बिजावर विधानसभा क्षेत्र की प्रभावशाली नेत्री सबाना बैगम को कांग्रेस नेतृत्व ने जिम्मेदारी दी है, प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर, राजनगर विधायक विक्रम सिंह (नातीराजा), युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रतिनिधि भुवन विक्रम सिंह (कैशू भैया राजा), एवं किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष महाप्रसाद पटेल की सहमति से सबाना बैगम (गुलगंज) को जिला प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया गया l महिलाओं एवं समर्थकों ने सबाना बैगम को शुभकामनाएं प्रेषित की, सबाना बैगम गुलगंज की निवासी है l नवनियुक्त जिला प्रवक्ता सबाना बैगम ने कहा कि महिलाओं व किसानों के हित में संघर्ष करती रहूंगी l बिजावर विधानसभा क्षेत्र में किसानों की समस्याओं को लेकर छतरपुर जिले में बड़ा आंदोलन किया जाएगा
कोई टिप्पणी नहीं