म .प्र., राज्य कृषि विपनान बोर्ड भोपाल के स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष में कृषि उपज मंडी समिति बुरहानपुर में सेवानिवृति अधिकारी कर्मचारियो को श्री फल शाल देकर किया सम्मान
म. प्र., राज्य कृषि विपनान बोर्ड भोपाल के स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष में कृषि उपज मंडी समिति बुरहानपुर में श्रीमती पल्लवी पौराणिक एस.डी.एम. एवं भारसाधक अधिकारी मंडी समिति बुरहानपुर तथा श्रीमती शर्मिला निनामा सचिव मंडी समिति बुरहानपुर बुरहानपुर की उपस्थिति में रेणुका मंडी केला नीलामी हॉल में सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारी श्री एकनाथ अमोदे, श्री मिलिंदकुमार पटेल, श्री सुभाष दुसाने, श्री जयराम वानखेडे, श्री आर.बी. पटेल, श्री उदय पाटीदार, श्री राजेश शाह, श्री सुरेश वानखेडे, श्री सांडू येवले, श्री तेजराव पाटील आदि कुल 28 सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारियों को शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। उपरोक्त जानकारी देते हुए संतोष सिंह दीक्षित ने बताया कि इस अवसर पर वृक्षारोपण किया गया तथा रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया।
श्रीमती पल्लवी पल्लवी पौराणिक एसडीएम महोदय द्वारा अपने उद्बोधन में समस्त सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों द्वारा सेवाकाल में किए गए कार्यों की प्रशंसा कर बधाई व शुभकामनाएं दी गई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। मंडी सचिव श्रीमती शर्मिला निनामा द्वारा समस्त सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारियों को बधाई दी गई*
कार्यक्रम का संचालन मंडी के वरिष्ठ कर्मचारी श्री सुनील पाटिल द्वारा किया गया इस अवसर पर श्री जयेश रामटेके लेखापाल श्री मनीष गंगराड़े श्री कैलाश निकम श्री विनायक चौधरी संतोष दलाल श्री कुणाल महाजन श्री मिलिंद महाजन श्री कमलेश चौधरी श्री रतिराम महाजन श्री दिनेश सोनी आदि उपस्थित रहे*
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं