एक तमंचा कारतूस 315 बोर के मुलजिम को शनिवार को प्रातः 4:40 पर गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल हुई है
आजमगढ //स्थानीय कोतवाली को एक तमंचा कारतूस 315 बोर के मुलजिम को शनिवार को प्रातः 4:40 पर गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल हुई है। खबर है कि राजीव कुमार सिंह चौकी प्रभारी क्षेत्र में गस्त कर रहे थे कि मुख वीर खास से सूचना प्राप्त हुई की साहब एक व्यक्ति बावली मोड़ से 500 मीटर हरबंशपुर चौराहे की तरफ से शहर की तरफ कहीं जा रहा है अगर जल्दी किया गया तो पकड़ा जा सकता है मुखबिर के बताने पर विश्वास करते हुए श्री सिंह ने घेरा बंदी किया कि कुछ ही देर बाद एक व्यक्ति आता दिखाई दिया और उसे घेराबंदी कर उसे तलाशी ली गई पुलिसिया पूछताछ में अपना नाम रंजीत सैनी पुत्र मोती सैनी रामलीला मैदान थाना सिधारी बताया इसके कब्जे से एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया पुलिस लिखा पड़ी कर अभियुक्त को जेल भेज दिया ।
कोई टिप्पणी नहीं