अधिकारी कर्मचारी जिला संयुक्त समस्या बुरहानपुर द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2023 को कर्मचारियों की 39 सूत्री मांगों को लेकर तहसील कार्यालय बुरहानपुर के समक्ष दोपहर 11 से 1:00 बजे महा आंदोलन किया जाएगा
बुरहानपुर//अधिकारी कर्मचारी जिला संयुक्त समस्या बुरहानपुर द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2023 को कर्मचारियों की 39 सूत्री मांगों को लेकर तहसील कार्यालय बुरहानपुर के समक्ष दोपहर 11 से 1:00 बजे महा आंदोलन किया जाएगा जिसमें जिले के समस्त कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहेंगे जिला संयुक्त के संयोजक ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित एवं जिला अध्यक्ष ठाकुर संजय सिंह गहलोत ने बताया कि प्रदेश स्तर पर संयुक्त मोर्चा के 42 संगठनों द्वारा कर्मचारियों के मांगों के संबंध में प्रादेशिक आंदोलन किया जा रहा है जिसमें समस्त कर्मचारी अधिकारी 25 अगस्त का सामूहिक अवकाश लेंगे और सरकार से अपने मांगों के लिए आवेदन करेंगे जिसमें प्रमुख मांग 2004 से बंद पुरानी पेंशन शुरू हो लेखापाल लिपिक वर्ग की वेतन में संगति दूर हो पटवारी वर्ग की मांग को पूरा किया जाकर ग्रेड पर लागू किया जाए दैनिक वेतन भोगियों का नियमित किया जाए आशा उषा कार्यकर्ता कार्यकर्ताओं को नियमित किया जाकर नियमित कर्मचारियों की भांति सुविधा प्रदान की जाए इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ नेशनल मूवमेंट ऑफ़ ओल्ड पेंशन टीम आजाद संघ अपॉक्स संघ मंडी कर्मचारी महासंघ वन विभाग आबकारी विभाग शिक्षा विभाग स्वास्थ्य कर्मचारी संघ सहकारिता संघ पटवारी संघ वीडियो सॉन्ग सीईओ सॉन्ग सेल टैक्स विभाग कृषि विभाग शासन के अधीन सभी विभागों ने इस हेतु समर्थन दिया है और सभी ने सामूहिक अवकाश के फॉर्म जमा कर अपना विरोध जाहिर किया है सभी ने एक और से कहा है कि हमारी मांगे पूरी करी कीजिए जो कर्मचारी हित की बात करेगा वह देश-विदेश में राज करेगा*
कोई टिप्पणी नहीं