गोमतीनगर विस्तार व सर्विलांस सेल टीम ने 2 अंतर्राष्ट्रीय शातिर चोरों को किया गिरफ्तार एक अभियुक्त अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर
लोकेशन लखनऊ
गोमतीनगर विस्तार व सर्विलांस सेल टीम ने 2 अंतर्राष्ट्रीय शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
एक अभियुक्त अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर
लखनऊ गोमती नगर विस्तार में दिनांक10/8/2023 को शालिनी कलहस ने इनोवाकार UP 32 GU 0401 की चोरी की रिपोर्ट कराया था पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दिया इसी दौरान पुलिस को एक सूचना मिली कि एक गैराज मे चोरी की गाङी आती है पुलिस ने तुरंत ही एक गौराज अबू जकरिया को घेर लिया तलाशी के दौरान पुलिस को मिली बङी सफलता पुलिस ने वहा से सत्यम गुप्ता और आरिफ खान को किया गिरफ्तार
*अपराधी इतिहास*
सत्यम गुप्ता पर 12 मुकदमे पहले से विभिन्न थानो मे दर्ज है
*अनावरण*
गोमतीनगर विस्तार, कृष्णा नगर,पी जी आई ,विकास नगर,विभूति खंड,कोतवाली कानपुर थानो से चोरी हुए वाहन का खुलासा
*बरामदगी*
6 लग्जरी कार,एक मोटरसाइकिल,एक लाइसेंसी रिवाल्वर,2 जिन्दा कारतूस,1लेपटाप 1मशीन,2 चेचिस मशीन पंच करने वाली 1 ड्रिल मशीन,3 एङापस,3 कार के म्यूजिक प्लेट,21सटेरिग लाक,17ECMमशीन,19 सेन्टर लाक,1मीटर कंसोलङ,7 सादा नम्बर प्लेट,4 नम्बर प्लेट लिखे हुए,5 चेचिस नम्बर प्लेट,93 चाभी,218 अर्धनिर्मित चाभिया,नम्बर प्लेट चिपकाने वाली न्यू मोरिक बरामद हुआ पुलिस ने दोनो अभियुक्तो को जेल भेज रही है तथा एक फरार अभियुक्त अबू जकरिया की खोज मे लगी जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है।
ब्यूरो रिपोर्ट ए के सिंह
*बाइट, पुलिस उपायुक्त पूर्वी ह्रदेश कुमार*
कोई टिप्पणी नहीं