विभाजन विभीषिका दिवस 14 अगस्त के अवसर पर स्टेशन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया इस अवसर पर बुजुर्ग रेल कर्मचारी मधुकर कदम द्वारा प्रदर्शनी का लोकार्पण किया गया जो कि ख्याति प्राप्त कबड्डी खिलाड़ी रह चुके है
बुरहानपुर//विभाजन विभीषिका दिवस 14 अगस्त के अवसर पर स्टेशन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया
इस अवसर पर बुजुर्ग रेल कर्मचारी मधुकर कदम द्वारा प्रदर्शनी का लोकार्पण किया गया
जो कि ख्याति प्राप्त कबड्डी खिलाड़ी रह चुके है
इस अवसर पर श्री मधुकर कदम,R C गोयल,प्रकाश नाइक,शिवनारायण कटारे,मधुकर जाधव,इस्माइल भाई विनोद पटोले इनके साथ ही स्टेशन प्रबंधक विनय मेहता ऑफिस प्रभारी पुष्पेंद्र कापड़े CTI शकील अहमद आकाश ठाकुर WI प्रोमोद पांडे भुसावल, स्वास्थ निरीक्षक अनिल गुप्ता, इत्यादि उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं