A description of my image rashtriya news विभिन्न मांगों को लेकर सशक्त पत्रकार समिति का बड़ा आंदोलन जल्द, बाइक रैली में पत्रकार भरेंगे हुंकार, बैठक में निर्णय लेकर शौकत गार्डन में पौधारोपण भी किया। - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

विभिन्न मांगों को लेकर सशक्त पत्रकार समिति का बड़ा आंदोलन जल्द, बाइक रैली में पत्रकार भरेंगे हुंकार, बैठक में निर्णय लेकर शौकत गार्डन में पौधारोपण भी किया।


बुरहानपुर। रविवार को सशक्त पत्रकार समिति की बैठक मंडी बाजार स्थित मीडिया हाउस कार्यालय पर संपन्न हुई जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए। मीटिंग को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले ने अपने उद्बोधन में कहा कि जल्द ही पत्रकारों की जायज मांगों को लेकर बाइक रैली निकाल कर बुरहानपुर जिले में बड़ा आंदोलन होने जा रहा है, जिसमें विभिन्न प्रमुख मांगों को लेकर शासन एवं प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा। श्री जंगाले ने कहा कि सशक्त पत्रकार समिति प्रदेश स्तरीय समिति है, जिसका विस्तार अब प्रदेश भर में भी जल्द होने जा रहा है, और बुरहानपुर के बाद हमारी जायज मांगों को लेकर प्रदेश स्तरीय आंदोलन भी हम लोग करेंगे। कार्यक्रम के अवसर पर सर्वसम्मति से राजेश जाधव को प्रदेश महासचिव की पद पर नियुक्त किया गया। वहीं पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समिति के जिला महामंत्री साजिद खान के जन्मदिन के अवसर पर शौकत गार्डन में सशक्त पत्रकार समिति द्वारा पौधारोपण भी किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में पत्रकारगण मौजूद रहे।


*इन 10 सूत्री मांगो को लेकर बड़ा आंदोलन*


1. पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र बनाया जाए।


2. शहर के बीचों-बीच पत्रकार भवन बनाकर दिया जाय।


3. पत्रकारों को शासकीय आवास आवंटित किया जावे।


4. लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों को 2007 में राजपत्र में प्रकाशित नियमों के अनुसार 60000/- के विज्ञापन दिए जाने का प्रावधान है किंतु 17 वर्षों पश्चात चूंकि अखबारी कागज स्याही प्रिंटिंग एवं अन्य खर्चे महंगाई की वजह से काफी बढ़ गए हैं कम से कम 200000/- के विज्ञापन 1 वर्ष में दिए जाएं।


5. पत्रकारों की मृत्यु पर आश्रित परिवारों को 400000/- की जगह 1500000/- की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए एवं प्रावधानों में अविवाहित पत्रकारों के आश्रित माता-पिता को भी प्रावधान में शामिल किया जाए एवं मृत्यु प्रकरणों का एक माह के अंदर राजपत्र में प्रकाशित नियमों के अनुसार त्वरित निराकरण किया जाए।


6. स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिमान्य पत्रकारों की भांति गैर अधिमान्य पत्रकारों के बीमा प्रीमियम की राशि शासन द्वारा समान रूप से भरी जावे।


7. अधिमान्यता की जटिल नियमावली में संशोधन कर सरल नियमावली कर सभी पत्रकारों को अधिमान्यता दी जाए।


8. सभी जिलों के जनसंपर्क अधिकारियों को निर्देशित किया जावे की दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक पेपर, पोर्टल यूट्यूब चैनल, न्यूज़ पोर्टल एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों के पीआरओ लेटर लेकर जिले में रिकॉर्ड अपडेट किया जाए।


9. संचालनालय में भंग समितियां, अधिमान्यता समिति, आर्थिक सहायता समिति, सम्मान निधि समिति को शीघ्र गठित किया जावे एवं पत्रकार संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित की जावे ।


10. ‘‘श्रद्धा निधि’’ में वर्तमान में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य में अधिमान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकारों (60 वर्ष से अधिक आयु) को 10 हजार रुपये प्रतिमाह की ‘‘श्रद्धा निधि’’ दी जा रही है। हमारी मांग है कि पत्रकार श्रद्धा निधि योजना में गैर-मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकारों (60 वर्ष और उससे अधिक आयु) को भी शामिल किया जाना चाहिए। इसके साथ ही मांग है कि वर्तमान लाभार्थियों को मासिक भुगतान दोगुना (20 हजार रुपये) किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.