राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम" के तहत आजादी के "अमृत महोत्सव के अंतर्गत "."स्वस्थ मन- स्वस्थ तन" अभियान के तृतीय चरण में "युवावस्था में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता "इस विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिला चिकित्सालय बुरहानपुर में मनकक्ष विभाग के द्वारा "राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम" के तहत आजादी के "अमृत महोत्सव के अंतर्गत "."स्वस्थ मन- स्वस्थ तन" अभियान के तृतीय चरण में "युवावस्था में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता "इस विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! इस विषय पर युवावस्था में प्रेम प्रसंग में असफल युवा ,युवतियों पर आधारित नाटक का मंचन किया गया ,जिसमें युवा वर्ग के बदलते व्यवहार एवं माता-पिता की इसमें क्या भागीदारी है , नाटक का सफल मंचन सेवा सदन महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ राजेश काले सर एवं उनके छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया !"स्वस्थ मन -स्वस्थ तन" अभियान के तृतीय चरण में थाना यातायात विभाग प्रभारी श्रीमान हेमंत पाटीदार के द्वारा" मिशन अभिमन्यु "के माध्यम से आज की युवाओं को अपनी समस्या से सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए, समस्याओं के निदान के बारे में बताएं गया, तथा तनाव से निदान हेतु अपने विचार व्यक्त किए गए, सही लक्ष्य, सही चुनाव हमारे ही हाथ में है, अगर हमारा लक्ष्य सही होगा, सही रास्ते पर चलकर मंजिल अवश्य मिलेगी !यह विचार श्रीमान हेमंत पाटीदार यातायात प्रभारी जिला बुरहानपुर के द्वारा व्यक्त किए गए ! इसके पश्चात मनोरोग विशेषज्ञ मेघा भिड़े के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य एवं मानसिक विकार के लिए आवश्यक पहलू पर जैसे परिवार, सामाजिक आर्थिक पर अपने विचार व्यक्त किए गए , कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं मन कक्ष प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर देवेंद्र झडानिया के द्वारा "युवावस्था में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी विषय जैसे पीर प्रेशर, एंजाइटी ,डिप्रेशन काम का बोझ, फोबिया एवं महावारी स्वच्छता प्रबंधन आदि के बारे में भी अपने विचार व्यक्त किए गए ,साथ ही शासन के द्वारा संचालित "टेली मानस स्वास्थ्य कार्यक्रम" के बारे में युवाओं को जानकारी दी गई ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान हेमंत पाटीदार थाना यातायात प्रभारी जिला बुरहानपुर, श्रीमती मेघा भिड़े मनोरोग विशेषज्ञ एवं काउंसलर ,जिला खेल अधिकारी गोपाल चौधरी , नेत्र विभाग प्रमुख डॉक्टर कैलाश खैरनार ,आर एम ओ डॉक्टर भूपेंद्र गौर , ब्लड बैंक प्रभारी डॉ गढ़वाल , मनकक्ष प्रभारी एवं मेडिकल ऑफिसर डॉ देवेंद्र झडानिया ,सेवा सदन महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ राजेश काले , अतिथि विद्वान अंग्रेजी सहायक प्राध्यापक गवर्नमेंट कॉलेज बुरहानपुर श्रीमान कल्पेश सर ,सीनियर नर्सिंग ऑफिसर इंचार्ज श्रीमती सीमा डेविड ,परिवार नियोजन प्रभारी श्री विजय सोनी ,नर्सिंग ऑफिसर प्रमिला जाधव ,सपोर्ट स्टाफ लोकेश ए एन एम स्टूडेंट तथा सेवा सदन महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे !कार्यक्रम का उद्देश्य "स्वस्थ मन -स्वस्थ तन" अभियान के तहत तृतीय चरण में" युवावस्था में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता "लाना एवं टेलीमानस स्वास्थ्य सेवाओं "के बारे में जानकारी देना! कार्यक्रम का सफल संचालन परिवार नियोजन प्रभारी श्री विजय सोनी के द्वारा एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती सीमा डेविड सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के द्वारा किया गया!💐🙏
कोई टिप्पणी नहीं