A description of my image rashtriya news प्रशासन बाढ़ पीड़ितों को तत्काल सुविधा मुहैय्या कराए....सामाजिक संस्थाएं भी आगे आकर करे सहायता----रघुवंशी - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

प्रशासन बाढ़ पीड़ितों को तत्काल सुविधा मुहैय्या कराए....सामाजिक संस्थाएं भी आगे आकर करे सहायता----रघुवंशी


प्रशासन बाढ़ पीड़ितों को तत्काल सुविधा मुहैय्या कराए....सामाजिक संस्थाएं भी आगे आकर करे सहायता----रघुवंशी


बुरहानपुर।

*विगत 3 दिनों से चल रही आफत की वर्षा से जिले के कई गांवों को अस्त व्यस्त कर दिया है,सेकड़ो मकान बह गए है,पीड़ितों के पास रहने को घर,खाने को अनाज और पहनने को कपड़े तक नही बचे ऐसी स्थिति में सरकार,प्रशासन,उन्हें तत्काल सहायता मुहैया कराए,ओर उनकी व्यवस्था करे।उक्त मांग करते हुए कांग्रेस के प्रदेश महासचिव श्री अजयसिंह रघुवंशी ने जिले की समस्त सामाजिक संस्थाओं से भी निवेदन किया है कि ऐसी आपदा की घड़ी में हमे पीड़ितों की मदद के लिए आगे आने की जरूरत है।

श्री रघुवंशी ने आज फोफनार,गुराडा,जसोन्दी क्षेत्र में आई आफत की बारिश का निरीक्षण किया तथा पीड़ितों को ढांढस बंधाया।

श्री रघुवंशी ने जिला प्रशासन से कहा कि जिस प्रकार इन सरकार ने किसानों को मुआवजे के नाम पर धोखा दिया है ,वैसे ई। बाढ़ पीड़ितों के साथ ना हो,लगभग 25 मकान तो जमीन से ही खत्म हो गए है,इसके अतिरिक्त लगभग 500 मकानों में पानी भरने से उनका अनाज,कपड़े, जेवर,बर्तन,फर्नीचर टीवी आदि सभी कुछ नष्ट हो चुका है,सरकार तत्काल उनके रोटी,कपड़े और मकान की व्यवस्था करे।।

श्री रघुवंशी ने यह भी मांग की है कि टूटे मकानों एवं बह चुके मकानों को प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत प्राथमिकता के आधार पर बनाये जावे।

श्री रघुवंशी ने सामाजिक संस्थाओ से निवेदन किया कि मानव की सच्ची सेवा करने का समय आ गया है।

इन बाढ़ पीड़ितों के बीच जाए और इनकी सहायता करे,तभी हमारी सच मे संस्थाएं सामाजिक होने का फर्ज अदा करेगी।

श्री रघुवंशी के साथ रफीक गुलमोहम्मद,राजू महाजन, सरपंच बलवंत पाटिल,मनोज पाटिल,विनोद पाटिल, परेश महाजन, गोपाल मोतेकर आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.