" खुशी के पल " संस्था द्वारा बच्चों के लिए पंखों का वितरण....
बुरहानपुर की समाज सेवी संस्था " खुशी के पल " द्वारा आज लालबाग आंगनवाड़ी मैं बच्चों को गर्मी से निजात पाने के लिए और शिक्षा में कोई परेशानी ना इसलिए एक पंखे का वितरण किया गया संस्था संयोजिका श्रीमती हरप्रीत कीर ने बताया कि संस्था द्वारा आज लालबाग आंगनवाड़ी में पंखे के बिना हो रही कठिनाई को दूर करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित कर सरदार भूपेंद्र सिंह संधू जी की याद में पंखा वितरित किया गया ताकि बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी शिक्षा ग्रहण करने में ना हो कार्यक्रम में बच्चों को स्वल्पाहार भी कराया गया कार्यक्रम में संस्था से जुड़ी सदस्य श्रीमती रिचा सलूजा श्रीमती जोली चीमा श्रीमती सिल्की सलूजा श्रीमती शिखा शर्मा श्रीमती मीनाक्षी शर्मा श्रीमती राजश्री मंत्री श्रीमती दीपिका तारकस श्रीमती साक्षी मखीजा श्रीमती रितु कीर आदि सदस्य मौजूद थे
कोई टिप्पणी नहीं