A description of my image rashtriya news स्वस्थ मन- स्वस्थ तन "अभियान के तृतीय चरण में "किशोरावस्था में होने वाली मानसिक समस्या" एवं" टेली मानस स्वास्थ्य कार्यक्रम" के बारे में जागरूकता कार्यक्रम महाविद्यालयीन अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास में किया गया - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

स्वस्थ मन- स्वस्थ तन "अभियान के तृतीय चरण में "किशोरावस्था में होने वाली मानसिक समस्या" एवं" टेली मानस स्वास्थ्य कार्यक्रम" के बारे में जागरूकता कार्यक्रम महाविद्यालयीन अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास में किया गया


बुरहानपुर //राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के संदर्भ में" आजादी के अमृत महोत्सव" के अंतर्गत "स्वस्थ मन- स्वस्थ तन "अभियान के तृतीय चरण में "किशोरावस्था में होने वाली मानसिक समस्या" एवं" टेली मानस स्वास्थ्य कार्यक्रम" के बारे में जागरूकता कार्यक्रम महाविद्यालयीन अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ,युवाओं में होने वाले मानसिक विकारों के प्रति जागरूकता जैसेचिंता ,तनाव डिप्रेशन, पीर प्रेशर ,काम का बोझ, परीक्षा का डर एवं माहावारी स्वच्छता प्रबंधन के बारे में "जागरूक करना! उक्त कार्यक्रम में जिला मनकक्ष विभाग नोडल अधिकारी एवं मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर देवेंद्र झडानियां एवं कुमारी हेमलता चौहान जिला समन्वयक अधिकारी जिला बुरहानपुर यूनिसेफ एवं मन कक्ष प्रभारी सीनियर नर्सिंग ऑफीसर श्रीमती सीमा डेविड एवं नर्सिंग ऑफिसर प्रमिला जाधव एवं सपोर्टिंग स्टाफ सचिन एवं महाविद्यालय अधीक्षक श्रीमती रेखा राठौड़ एवं रसोईया अनीता बाई ,चौकीदार मानीक, वाटर मैन 

  विनोद बोदडे ,जूनियर रसोईया ललिता बाई ,पल्लवी पाटील ,चौकीदार भूरी एवं सफाई कर्मी दीपक एवं 35 से 40 की संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.