A description of my image rashtriya news मानव संस्था ने किया वृक्षारोपण - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मानव संस्था ने किया वृक्षारोपण


बुरहानपुर नि. प्र .आज समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी मानव सेवा संस्था बुरहानपुर के द्वारा ठाठर खामला मार्ग पर स्थित प्राचीन हनुमान जी के मंदिर के परिवेश में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जहां विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया।उक्त अवसर पर संस्था की अध्यक्ष प्रेमलता सांकले ने बताया कि उक्त मंदिर में संस्था द्वारा पवित्र वृक्ष जैसे बैल पत्र शमी पत्रऔर फूलों , फलों के वृक्ष लगाए सावन में हरे बेल पत्र चढ़ाकर भोले बाबा की पूजा की जाती है उसी प्रकार धरती माता की पूजा हरे वृक्ष को लगाकर की जाती है मानसून में संस्था द्वारा यह वृक्षारोपण का दूसरा चरण है उक्त अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी ने बताया की वृक्षारोपण कर के हम अपने पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं आज बढ़ते हुए आधुनिकरण से कार्बनडाइ ऑक्साइड और कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस बढ़ती जा रही है जिससे आम आदमी को अनेक अनेक प्रकार की बीमारियां फैल रही है । इसलिए वृक्षारोपण कर ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ा सकते हैं और पर्यावरण को स्वच्छ रख सकते हैं । उक्त अवसर पर मीडिया प्रभारी अत्ताउल्लाह खान, ( समाज सेवी ) अरुण जोशी, कीर्ति मेहता, ओम प्रकाश गुप्ता संगीता गुप्ता, नंदकिशोर वाणी, दिलीप कुचेकर, डॉ. प्रज्वल सांकले ,अंजना,मेहता ज्योति सोनी सहित संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.