ग्राम फोफनार और जसोंदी में आई बाढ़, एक व्यक्ति, घरों का सामान और पशु बहे, पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने मौका स्थल का किया निरीक्षण, रहने और भोजन की कराई व्यवस्था
बुरहानपुर। शनिवार को जिले में हुई भारी बारिश से मोहना नदी में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे ग्राम फोफनार एवं ग्राम जसोंदी में घरों में पानी भर गया। आपदा से दहशत में जी रहे लोग पानी बढ़ते ही घरों के बाहर निकल गए। घरों में 10 से 12 तक पानी भर गया। सैकड़ों लोगों ने खुले आसमान के नीचे गुजारी। घरों का सारा सामान सहित पशु बह गए। वहीं ग्राम जसोंदी में व्यक्ति व्यक्ति के बह जाने को खबर भी हैं। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौका स्थल का निरीक्षण कर पीड़ितों से मुलाकात की। बाढ़ पीड़ितों की रहने एवं भोजन की व्यवस्था कराई तथा सरकार से हर संभव मदद दिलाने की बात कही।
श्रीमत अर्चना चिटनिस ने अधिकारियों से कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों की सभी मूलभूत सुविधाएं एवं खानपान की व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाए, ताकि उनको किसी भी तरह की परेशानी ना हो।
कोई टिप्पणी नहीं