बालिकाओं को सिखाया स्किल एन्हांसमेंट
बालिकाओं को सिखाया स्किल एन्हांसमेंट
दिनांक 19/07/2023 को मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा संचालित महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के अंतर्गत दि फिफ्थ डायमेंशन अकेडमी द्वारा दिए जा रहे कंप्यूटर ऑपरेटर - रिसेप्शनिस्ट एवं फ्रंट ऑफिस एसोसिएट प्रशिक्षण में साइकोलॉजिस्ट एवं टूरिज्म मैनेजमेंट इंस्ट्रक्टर मालविका डांगीवाला द्वारा अंग्रेज़ी भाषा व स्किल एन्हांसमेंट पर दो दिवसीय सेशन लिया गया। इस सेशन में बालिकाओं को अंग्रेज़ी भाषा में बेसिक ग्रामर, वोकेबुलरी आदि सिखाए गया साथ ही रोल प्ले द्वारा पर्यटकों से बातचीत करने की कला सिखाई गई। एकाग्रता बढ़ाने व कार्यक्षमता को निखारने जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी प्रकाश डाला गया।
सेशन के दौरान संस्था की नोडल अधिकारी आयुषी अंगित, ट्रेनर अतुल गनेरकर भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं