A description of my image rashtriya news सशक्त पत्रकार समिति के जिला महामंत्री के जन्मदिन पर जनप्रतिनिधियों व पत्रकारों ने दी बधाई, गरीबों को भोजन करा कर वृक्षारोपण भी किया। - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

सशक्त पत्रकार समिति के जिला महामंत्री के जन्मदिन पर जनप्रतिनिधियों व पत्रकारों ने दी बधाई, गरीबों को भोजन करा कर वृक्षारोपण भी किया।


बुरहानपुर। सशक्त पत्रकार समिति के जिला महामंत्री साजिद खान का जन्मोत्सव बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उनके द्वारा कई जगह वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा गरीब तबके के लोगों को भोजन भी कराया गया। इसके साथ ही उनके जन्मदिन पर कई जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों ने उन्हे बधाई दी। कार्यक्रम में सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले, पूर्व विधायक हमीद काजी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकु टाक, कांग्रेस नेता नफीस मंशा खान, चंद्रकला वार्ड के पूर्व पार्षद अशफाक खान, हेमंत राठौर, सशक्त पत्रकार समिति के पदाधिकारियों में इकबाल अंसारी, मोहम्मद राशिद, तौकीर आलम, विनोद लौंढे, मुजफ्फर अली, एजाज़ खान, मोहम्मद शब्बीर, मोहम्मद जमील, संदीप भालसिंह, नदीम उद्दीन, शेख अजहर, मोहम्मद शकील, शरीफ कुरेशी व आदि पत्रकारों ने उनका केक काटकर पुष्पमाला से स्वागत कर जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.