A description of my image rashtriya news मूकबधिर अंध विद्यालय के उत्कृष्ठ कार्य से ही मिलता है दानदाताओ का सहयोग – किशोर महाजन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मूकबधिर अंध विद्यालय के उत्कृष्ठ कार्य से ही मिलता है दानदाताओ का सहयोग – किशोर महाजन


बुरहानपुर नि.प्र- जायंट्स चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित मूकबधिर विद्यालय के वर्ष 2023 के  नवीन सत्र के कार्यकाल का शुभारम्भ 1 जुलाई को प्रातः 9.30 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रसिद्द केला व्यवसायी किशोर महाजन , कार्यक्रम के विशेष अतिथि प्रसिद्द उद्योगपति एवं वरिष्ठ समाजसेवी पांडुरंग महाजन व कार्यक्रम की अध्यक्षता चेरिटेबल ट्रस्ट व् शाला परिवार अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने अध्यक्षता की l 

                कार्यक्रम का शुभारभ माँ सरस्वती की चित्र्छाया पर दीपप्रज्वल व माल्यार्पण से हुआ l तत्पस्च्यात पधारे अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया l जायंट्स चेरिटेबल ट्रस्ट व् मूकबधिर अंध विद्यालय के सचिव महेंद्र जैन ने विस्तार पूर्वक बताया की वर्तमान में इस स्कूल में लगभग 70 बच्चे अध्ययन रत है l सभी बच्चो को निशुल्क ड्रेस , पाठ्यसामग्री ,भोजन व्यवस्था एवं छात्रावास में निवासरत बच्चो को सम्पूर्ण सुविधाए निशुल्क प्रदान की जाती है l जबसे इस शाला का शुभारम्भ हुआ है ट्रस्ट के आजीवन सदस्यों एवं दानदाताओ के सहयोग से ही यह स्कूल का संचालन लगभग 30 वर्षो से किया जा रहा है l श्री जैन ने बताया की आज के कार्यक्रम के अवसर पर बच्चो को अतिथियों के द्वारा स्कूल द्वारा प्रदत्त कॉपिया , किताब व् पेन भेंट किये गये l मूक बधिर अंध विद्यालय में अध्यनरत समस्त बच्चो की भोजन व्यवस्था में  वरिष्ठ समाजसेवी व् दानदाता जगदीश कसेरा का सहयोग हमेशा रहता है l

              कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि किशोर महाजन ने कहा की हमारे जिले में मूकबधिर अंध विद्यालय के सतत रूप से चलने का मात्र एक कारण ही यह है यहा की कार्यप्रणाली पूर्ण रूप से पारदर्शी है जिसके कारण मूकबधिर अंध विद्यालय के उत्कृष्ठ कार्य से ही मिलता है दानदाताओ का सहयोग और सबसे बड़ी बात इस स्कूल से अध्यन कर निकले बच्चे अपने आत्म सम्मान के साथ में आत्मनिर्भर बन कार्य कर रहे है l 

          कार्यक्रम के अवसर पर जायंट्स चेरिटेबल ट्रस्ट परिवार के सदस्य डॉ फौजिया सोडावाला , मंगला दुबे , डॉ किरण सिंह ,पंकज नाटानि  के साथ साथ बड़ी संख्या में स्कूल के अंतर्गत अध्ययन रत बच्चो के माता पिता व् समस्त स्कूल का गुरुजन स्टाफ उपस्थित था l कार्यक्रम का आभार शाला विकास समिति के चेयरमेन प्रशांत तिवारी ने माना एवं कार्यक्रम का संचालन स्कूल के उपप्राचार्य चंद्रकांत पाटिल ने किया l

उपरोक्त जानकारी जायंट्स चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने दी l

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.