अमन ग्रुप की स्वास्थ्य जांच एवं दवाई वितरण शिविर 800 से अधिक बाढ पिडीतों की जांच की गई
बुलढाणा (लियाकत खान की रिपोर्ट) अमन ग्रुप की स्वास्थ्य जांच एवं दवाई वितरण शिविर
800 से अधिक बाढ पिडीतों की जांच की गई
बुलढाणा
गत सप्ताह जिले के जलगांव जामोद और संग्रामपुर तहसील में हुई मुसलाधार बारिश के कारण आई बाढ से हजारों लोग प्रभावित हुए. बाढ के कारण यहां के लागो के घर, मकान, दुकान सभी जलमग्न हो गए. बाढ से प्रभावित नागरीकों के स्वास्थ्य का बडा प्रश्न निर्माण हो गया था. ऐसे में विभिन्न सामाजिक संगठनो समेत अमन ग्रुप बुलढाणा की ओरसे जलगांव जामोद में मुफ्त स्वास्थ्य जांच एवं दवाई वितरण शिविर का आयोजन गुरूवार 27 जुलाई को किया गया था. इस शिविर में 800 से अधिक महिला, पुरूष एवं छोटे बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाईयों का वितरण किया गया.
बता दें कि, जिले के जलगांव जामोद और संग्रामपुर तहसील में बाढ़ से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं. ऐसे में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अमन ग्रुप बुलढाणा की ओर से मुफ्त स्वास्थ्य जांच एवं दवाई वितरण शिविर का आयोजन गुरूवार को स्थानिय मौलाना आजाद नगर परिषद स्कुल जलगांव जामोद में किया गया था. स्वास्थ्य शिविर को नगर परिषद मुख्याधिकारी डोईफोडे ने भेंट दी और अमन ग्रुप के कार्य की प्रशंसाा की. गुरूवार दोपहर करीब 2 बजे से आरंभ हुई स्वास्थ्य जांच शिविर में लाइन पुरा, तलाव पुरा, नेमत पुरा, खैर माेहम्मद प्लॉट, सुनगांव बेस, खेर्डी बेस, मोमीन पुरा समेत अन्य बाढ प्रभावित इलाकों के करीब 800 से अधिक महिला, पुरूष, बच्चों की जांच दवाईयां वितरित की गई.
अमन ग्रुप ने की बाढ पिडीतों की मदद की अपिल
अमन ग्रुप बुलढाणा की ओरसे जलगांव जामोद में निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवाई वितरण शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर में बाढ से प्रभावित पिडीतों की जांच कर औषधी वितरित की गई. बाढ से प्रभावित नागरीकों की समस्याएं बहुत है. उन्हे दोबारा सामान्य होने के लिए बहोत कष्ट करना पडेंगा. इस लिए उनकी मदद के लिए सामाजिक संगठनाओ को आगे आकर बढचढ कर मदद करने की अपिल अमन ग्रुप बुलढाणा के पदाधिकारीयो ने की हैं.
इनके सहयोग से सफल हुई जांच शिविर
सवास्थ्य जांच शिविर में डॉ.सैयद तलहा साद मलकापुर, डॉ. शेख इंतेशाफ मुलकापुर, डॉ.शेख जलगांव जामोद ने मरिजों की जांच की जबकि, शिविर का आयोजन अमन ग्रुप के जोवद शेख, जुबेर खान, शेरा भाई, मो सादिक उर्फ राजु, शेख नदीम ने किया साथ ही स्थानिय शोएब मसर्रत, अफसर खान, मसीउज्जमां, हुसैन खान, शहबाज खान, मो.असलम, लईक सर आदि ने शिविर को सफल बनाने हेतु भरकस प्रयास किया.
कोई टिप्पणी नहीं