A description of my image rashtriya news 6 से 18 वर्ष के बच्चों का मानसिक परीक्षण किया गया "स्वस्थ मन- स्वस्थ तन" अभियान 2023 के तृतीय चरण के बारे में " युवाओं में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता "एवं "टेली मानस के बारे" में स्टाफ एवं बाल गृह में निवासरत बालको को बताया गया - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

6 से 18 वर्ष के बच्चों का मानसिक परीक्षण किया गया "स्वस्थ मन- स्वस्थ तन" अभियान 2023 के तृतीय चरण के बारे में " युवाओं में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता "एवं "टेली मानस के बारे" में स्टाफ एवं बाल गृह में निवासरत बालको को बताया गया


राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिमाह बाल संरक्षण देखरेख इकाइयों के अंतर्गत 6 से 18 वर्ष की बालक बालिकाओं का शारीरिक एवं मानसिक परीक्षण किया जाना तय है ।दिनांक 20/ 7/2023 को जागृति कला केंद्र संस्थान नेपानगर संचालित सहारा बाल ग्रह बोरगांव खुर्द मे निवासरत 6 से 18 वर्ष के  बच्चों का मानसिक परीक्षण किया गया । "स्वस्थ मन- स्वस्थ तन" अभियान 2023 के तृतीय चरण के बारे में " युवाओं में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता "एवं "टेली मानस के बारे" में  स्टाफ एवं बाल गृह में निवासरत बालको को बताया गया  !कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों का मानसिक परीक्षण करना एवं "स्वस्थ मन -स्वस्थ तन "अभियान 2023 के तृतीय चरण के बारे में स्टाफ एवं निवासरत बच्चों में जागरूकता लाना  !कार्यक्रम में में जिला मनकक्ष विभाग प्रभारी एवं नोडल ऑफिसर डॉ देवेंद्र झडानिया ,सीनियर नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सीमा डेविड ,नर्सिंग ऑफिसर प्रमिला जाधव एवं बाल गृह के अधीक्षक श्री सुरेश देवड़े जी ,सपोर्ट स्टाफ प्रकाश मराठे जी एवं काउंसलर रूपेश महाजन एवं  बाल गृह में निवासरत कूल 25 बालक उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.