A description of my image rashtriya news सशक्त पत्रकार समिति का शपथ विधि एवं पदभार ग्रहण समारोह संपन्न,100 से अधिक पत्रकारों ने शपथ ली। - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

सशक्त पत्रकार समिति का शपथ विधि एवं पदभार ग्रहण समारोह संपन्न,100 से अधिक पत्रकारों ने शपथ ली।


बुरहानपुर। सशक्त पत्रकार समिति का शपथ विधि एवं पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन शहर की होटल उत्सव में संपन्न हुआ, सर्वप्रथम माँ सरस्वती एवं नारद जी के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई, बता दें कि कार्यक्रम के पूर्व जिले के 100 से अधिक पत्रकारो की बैठक आहुत की गई थी, बैठक में सर्वसम्मति से उमेश जंगाले को प्रदेश अध्यक्ष, नितिन इंगले प्रदेश संरक्षक, संजय सिंह शिंदे प्रदेश मार्गदर्शक, राजेश जाधव प्रदेश उपाध्यक्ष, व संजय रघुवंशी प्रदेश सह सचिव बनाए गए, जिसके बाद जिला स्तरीय कार्यकारणी कि आज शपथ विधि एवं पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन संपन्न किया गया, जिसमें 100 से अधिक पत्रकारों को नियुक्ति पत्र देकर शपथ दिलाई गई और उनका भव्य स्वागत किया गया। वही इंदौर संभाग में मनोज गवांदे संभाग महामंत्री, दिग्विजय मोकल संभाग महामंत्री, मोहम्मद राशिद संभाग प्रचार सचिव और तौकीर आलम संभाग प्रचार सचिव व जिले स्तर पर जिलाध्यक्ष विनोद लौंढे, उपाध्यक्ष अमर दीवाने, उपाध्यक्ष तोताराम खंडेराव, कोषाध्यक्ष मुजफ्फर अली, जिला सचिव फिरोज खान, जिला सह सचिव रिफत अंसारी, जिला महामंत्री मोहम्मद शब्बीर, जिला महामंत्री मोहम्मद जमील, जिला महामंत्री साजिद खान, जिला सह सचिव संदीप भालसिंह, प्रचार सचिव सुनील सलूजा, नेपा तहसील अध्यक्ष विनोद सोनराज उपाध्यक्ष कुंदन पंवार, सह सचिव किशोर राठौर, खकनार संरक्षक फिरोज तड़वी, अध्यक्ष बबलू डुडवे, उपाध्यक्ष प्रकाश जाधव, सचिव निलेश महाजन, महामंत्री आजाद तड़वी, बहादुरपुर ब्लॉक अध्यक्ष तनवीर अली सचिव शेख अजहर सदस्यों में निलेश महाजन, प्रीतम महाजन, मोहम्मद शकील, भगवानदास शाह, मनमीत सिंह बिंद्रा, सूरज पाटिल, शेख साजिद, मोहम्मद इरफान, मधुकर, कुणाल दसोरे नदीम उद्दीन, वाहिद अली को समिति की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर नवागत पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र व प्रेस कार्ड भी वितरण किए गए। इस दौरान बतौर अतिथि के रूप में उपस्थित हुए समाजसेवी संदेश महेश्वरी, विधायक सुरेंद्र सिंह का पदाधिकारियों ने स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.