A description of my image rashtriya news आदिम जाति कल्याण विभाग बुरहानपुर के शासकीय राशि गबन प्रकरण में आरोपी रिटायर्ड बैंक मैनेजर को लालबाग पुलिस ने इंदौर से किया गिरफ्तार। - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

आदिम जाति कल्याण विभाग बुरहानपुर के शासकीय राशि गबन प्रकरण में आरोपी रिटायर्ड बैंक मैनेजर को लालबाग पुलिस ने इंदौर से किया गिरफ्तार।

 


//बुरहानपुर पुलिस//

आदिम जाति कल्याण विभाग बुरहानपुर के शासकीय राशि गबन प्रकरण में आरोपी रिटायर्ड बैंक मैनेजर को लालबाग पुलिस ने इंदौर से किया गिरफ्तार।


◆ *आरोपी बैंक मैनेजर ने वर्ष 2015-16 के दौरान लेखापाल नारायण पाटील के साथ सांठगांठ कर उसे शासकीय राशि का गबन करने में मदद की।*


पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री ब्रजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में लालबाग पुलिस द्वारा आदिम जाति कल्याण विभाग के शासकीय राशि गबन प्रकरण में मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक (तत्कालीन नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक) के रिटायर्ड बैंक मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी द्वारा वर्ष 2015-2016 में  नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक की मुख्य शाखा में शाखा प्रबंधक के पद पर पदस्थ रहने के दौरान  सहायक आयुक्त कार्यालय के तत्कालीन लेखा शाखा प्रभारी नारायण पाटील को शासकीय राशि का गबन करने में मदद की गई थी। नारायण पाटील सहायक आयुक्त के हस्ताक्षर करके पेमेंट हेतु पत्रों को बैंक में लगाता था। राशि के आहरण हेतु लगाए गए पत्रों और उस पर किए हस्ताक्षर को शाखा प्रबंधक वेरिफाई किए बिना व्हाउचर बनाकर डीडी जारी कर देता था जबकि सहायक आयुक्त के वास्तविक हस्ताक्षर बैंक के पास मिलान करने हेतु उपलब्ध रहते है। पुलिस टीम द्वारा रिटायर्ड शाखा प्रबंधक आरोपी *राजेंद्र कुमार पिता गिरजाशंकर पांडे निवासी कान्यकुब्ज नगर इंदौर* को उसके इंदौर स्थित निवास से गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण की विवेचना में पुलिस द्वारा आरोपियों के बैंक खातों और उनसे हुए लेनदेन की जानकारी जुटाई जा रही है जिनके माध्यम से शासकीय राशि का गबन किया गया था। प्रकरण की विवेचना अभी जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.