विधायक शेरा भैया ने ईदगाह पहुचंकर दी ईद की दिली मुबारकबाद
बुरहानपुर I बुरहानपुर के सेवाभावी विधायक ठाकुर सुरेन्द्र सिंह शेरा भैय्या ने आज ईद के मौक़े पर ईदगाह पर पहुंचकर सभी भाइयों और मित्रों व नन्हे मुन्ने बच्चों को ईद की दिली मुबारकबाद देकर दुआ करते हुए कहा कि यह पावन त्यौहार सबके जीवन में ढेर सारी खुशियां, बरकत और अमन लेकर आए। शेरा भैय्या हमेशा हर धर्म के त्यौहार पर समाजजनों के बीच पहुचंकर सद्भावना का संदेश देते है। जिसकी सदैव सराहना हो
ती है।
कोई टिप्पणी नहीं