एकात्म अभियान, हर दिल ध्यान , हर दिन ध्यान
एकात्म अभियान, हर दिल ध्यान , हर दिन ध्यान
हार्टफुलनेस संस्थान हैदराबाद एवं म. प्र. जन अभियान परिषद जिला बुरहानपुर के संयुक्त तत्वावधान मे नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फटन समिति चाँदगढ़ द्वारा अपने आवंटित सेक्टर धुलकोट के ग्राम झिरपांजरिया, बसाली, गढ़ताल, सुक्ताखुर्द, इटारिया धुलकोट मे
एकात्म अभियान, हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान के कार्यक्रम के अंतर्गत योग, ध्यान का कार्यक्रम संपन्न करवाया गया जीसमे योग ध्यान से मनुष्य के शरीर को क्या क्या फायदे है वह बताये गए साथ ही ध्यान क्यों आवश्यक है उसका महत्त्व बताया गया इस अवसर पर प्रशिक्षक श्री पंकज मंत्री जी, संजय लाहोटी, दिपक वानखेड़े, राजकुमार बजाज, विजय चांडक
ब्लॉक समन्वयक श्री अशोक त्रिपाठी जी उपस्थित रहे साथ ही संस्था अध्यक्ष मिलिन्द तलेकर अपने सहयोगी साथियो के साथ उपस्थित रहे मेन्टर्स अमरसिंह डावर जी BSW, MSW छात्र उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं