हर्षित सिंह ठाकुर को AICC द्वारा बड़ी जिम्मेदारी मिलते ही कार्यकर्ताओं की ली पहली बैठक,
बुरहानपुर । कमलनाथ जी एवं ठा. सुरेन्द्र सिंह शेरा चाचा के निर्देशानुसार और AICC के अध्यक्ष श्री खरगे जी, श्री राहुल जी, श्रीमती प्रियंका जी द्वारा ''लीडरशिप डवलपमेंट मिशन'' के तहत नेपानगर विधानसभा समन्वयक की दी गई जिम्मेदारी कि शुरुआत करते हुए पहली बैठक .
श्री ठाकुर का लंबा अनुभव युवा कांग्रेस का रहा है और वो जमीनी स्तर के युवा नेता माने जाते है, जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष से बूथ स्तर तक कार्य का अनुभव होने से यह महत्ती जिम्मेदारी दी गई है. ठाकुर ने इस जिम्मेदारी पर शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त किया है। नेपानगर में हर्षित सिंह के परिवार का भी खासा वर्चस्व है जिसका लाभ कांग्रेस पार्टी को मिल सकता है। जो विधानसभा चुनाव में कारगर साबित होगा।
कोई टिप्पणी नहीं