A description of my image rashtriya news वार्ड क्रमांक 1 में सार्वजानिक आर सी सी शेड निर्माण को लेकर चल रहे अथक प्रयास का आज हुआ आगाज - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

वार्ड क्रमांक 1 में सार्वजानिक आर सी सी शेड निर्माण को लेकर चल रहे अथक प्रयास का आज हुआ आगाज


विधायक शेरा भैया ने आर सी सी शेड निर्माण के लिए अपनी निधी से 5 लाख रुपए कि राशी स्वीकृत कर पहली किस्त के रूप में 3 लाख रुपए डाले पंचायत के खाते में*


अब होगा आर सी सी शेड का निर्माण वार्ड क्रमांक 1 में.


बुरहानपुर। जिले के ग्राम बिरोदा मे कई साल से साई मंदिर निर्माण को लेकर प्रयास कर रहे थे लेकिन कुछ अड़चनो के कारण बरसों से वार्ड क्रमांक 1 में आर सी सी शेड निर्माण होते हुए रूखा पडा था जिसको लेकर कॉंग्रेस युवा नेता सुनील सोनवने ने अपनी काबिलियत और पार्टी मे अपनी अच्छी खासी पकड और साफ सुथरी छवि और सक्रियता के चलते आगे आकर वार्ड क्रमांक 1 में सार्वजानिक आर सी सी शेड निर्माण को लेकर चल रहे अथक प्रयास को पूरा करने कि ठान ली और ग्राम के एकनाथ झोपे, मनोज ठाकुर, एडवोकेट दिनेश सोनवने, संतोष महाजन सुभाष कडू के मार्गदर्शन मे आर सी सी शेड निर्माण को लेकर विधायक ठा, सुरेन्द्र सिंह शेरा के पास अपनी बात रखी वही विधायक शेरा ने भी मनोज ठाकुर और संतोष महाजन कि बात को संज्ञान में लेकर तत्काल आर सी सी शेड निर्माण के लिए अपनी विधायक निधि से 5 लाख रुपए स्वीकृत कर 3 लाख रुपए कि पहली किस्त ग्राम पंचायत के खाते में डलवाई जिसको लेकर सुनिल सोनवने ने विधायक शेरा का एव सहयोगीयो का आभार व्यक्त किया। 

इस उपलब्धी पर ग्रामवासियों ने और सुनिल सोनवने ने विधायक शेरा कि प्रशंसा की।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.