rashtriya news सांसद श्री.पाटिल जी के द्वारा शिवाजी नगर को जोड़ने वाले ROB पुलिया के लिए आज हुई मार्किंग - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

सांसद श्री.पाटिल जी के द्वारा शिवाजी नगर को जोड़ने वाले ROB पुलिया के लिए आज हुई मार्किंग


खंडवा लोकसभा के *लोकप्रिय सांसद माननीय श्री.ज्ञानेश्वर जी पाटिल* के मार्गदर्शन मे  *रेल्वे सर्वे टीम ने गत दिनों ROB रेलवे ओवर पुलिया* के लिए  *स्थान का निरीक्षण* किया था। उसी *ओवर ब्रिज* के लिए आज *नगर पालिक निगम* की *इंजीनियर टीम* एवम *रेलवे इंजीनियर टीम* ने पुनः *टेप एवम दूरबीन* द्वारा स्थान का *सूक्ष्म निरीक्षण* किया है। आशा है कि, *तीन चार दिनों मे पूरा नक्शा* तैयार होकर *दोनों टीमें मान.सांसद श्री.ज्ञानेश्वर जी पाटिल के सम्मुख प्रस्तुत किया जावेगा*।. इस ओवर ब्रिज से *शिवाजी नगर व अन्य निवासियों की* बहुप्रतीक्षित *पुलिया निर्माण* की मांग का अब *खंडवा लोकसभा क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर जी पाटिल के अथक प्रयासों से  मार्ग प्रशस्त* हो रहा है। इससे *उपनगर लालबाग के रेल्वे प्लेटफार्म न 2 के पार* स्थित *शिवाजी नगर,सूर्यवंशी नगर, ठोबरे नगर, करीम नगर* आदि कालोनियों के *निवासियों* की  *पुलिया* की मांग  पूरी होकर  सभी के लिए आवागमन सुगम हो रहा है। ज्ञात हो कि, *06 मार्च को* भुसावल *डीआरएम ऑफिस मे संपन्न बैठक* मे *सांसद श्री.ज्ञानेश्वर जी पाटिल* ने *पुरजोर* मांग करते हुए कहा था, कि *किसी भी हालत शिवाजी नगर के निवासियों के लिए पुलिया का निर्माण करना मतलब करना है*। रेलवे इंजीनियर .*भुसारी जी की टीम,निगम इंजीनियर विशाल  मोहे की टीम एवम BAU/NORTH के इंजीनियर आशीष  विश्ननोई*  आदि ने *आज सर्वे किया उसकी शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत* करेंगे। उपस्थित थे। इस कार्यवाही मे लालबाग सांसद प्रतिनिधि दिलीप दिवेकर, मीसा बंदी मारोती  जाधव, ज्योति धडस,योगेश सूर्यवंशी,योगेश ठोमरे,चंद्रकांत मांडे,मुन्ना मिश्रा एवम निज सहायक नरेन्द्र शिंदे आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.