A description of my image rashtriya news हत्या के आरोपीगणों को आजीवन कारावास - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

हत्या के आरोपीगणों को आजीवन कारावास


शाजापुर। माननीय न्यायालय विशेष न्या‍याधीश(एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम) एवं प्रथम अपर जिला न्यायाधीश के न्यायालय के प्रथम अतिरिक्त  न्यायाधीश महोदय, जिला शाजापुर म.प्र. द्वारा आरोपी गीताबाई पति मेहरबान सिंह बागरी उम्र 35 वर्ष निवासी सुनेरा बर्ल्डी, शिवनारायण उर्फ शिवलाल पिता मांगीलाल मालवीय उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सुनेरा बल्‍डी , मंसूर खान पिता लतिफ खान उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम सुनेरा बर्ल्डी को दोषी पाते हुए तीनों आरोपीगणों को हत्या के प्रकरण में आजीवन कारावास एवं 1500-1500/- रू के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।


उपसंचालक अभियोजन प्रेमलता सोलंकी जिला शाजापुर ने बताया कि, घटना दिनांक 20/12/2018 को ग्राम तिंगजपुर मोचीखेडी रोड फरीद खान निवासी मोचीखेडी के खेत की मेढ पर मेहरबान पिता कचरूलाल बागरी निवासी सुनेरा बर्ल्डी की लाश खेत में पडी मिली थी। अनुसंधान के दौरान पुलिस ने पाया कि मृतक की पत्नि गीताबाई के अवैध संबंध आरोपी मंसूर खां से थे। गीताबाई ने मंसूर खान के साथ षड्यंत्ररच दिनांक 19/12/2018 को विवाह में अपने पति के साथ जा रही है और उसे अपने हिसाब से देखलेने की सूचना दी। इस पर आरोपी मंसूर खान ने अपने दोस्त शिवनारायण के साथ मिलकर मोटरसाईकिल से मृतक मेहरबान को ले जाकर पहले शराब पिलाई पश्चात गला दबाकर हत्या कर घटना स्थल पर फेक दिया। थाना सलसलाई पर आरोपीगण के विरूद्ध धारा 302, 201, 120 भादवि एवं 3(2)व्ही एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया। बाद विवेचना अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। 

प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी उपसंचालक (अभियोजन) सुश्री प्रेमलता सोलंकी शाजापुर एवं श्री रमेश सोलंकी, अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी जिला शाजापुर द्वारा की गई। माननीय न्यायालय ने अभियोजन के द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्कों से सहमत होते हुये आरोपीगण को दण्डित किया



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.