A description of my image rashtriya news रोटरी क्लब ने विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित कर विजेताओं को किया सम्मानित - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

रोटरी क्लब ने विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित कर विजेताओं को किया सम्मानित




रोटरी क्लब द्वारा सावित्री बाई फुले शासकीय स्कूल में चल रहे ग्रीष्म कालीन शिविर में भाग ले रहे करीब 250 खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने हेतु इस वर्ष कई प्रतियोगिताऐ आयोजित करवाई। जो कि मंगलवार 23मई सुबह से शुरू होकर 25 मई तक चली। इन प्रतियोगिताओ में करीब 250 खिलाड़ियों ने कैरम , शतरंज, टेबल टेनिस, बैडमिंटन ,निबंधलेखन में भाग लिया। बच्चो में प्रतियोगिताओं में भाग लेने को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आया।आज दिनांक 26/05/2023 शुक्रवार को रोटरी क्लब ने विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवम शील्ड से जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल चौधरी जी की उपस्थिति में पुरस्कृत किया । साथ ही खेल कूद विकास समिति में जो जो शिक्षक बच्चों को निस्वार्थ भाव से सीखा कर अपना योगदान दे रहे उन्हें भी रोटरी क्लब ने सम्मान पत्र प्रदान किया। सभी पुरस्कार बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रोटेरियन राजेंद्र सलूजा की और से दिए गए।अध्यक्ष प्रियल जैन ने बताया कि आज कल जहाँ बच्चे मोबाइल में खोये रहते है वहा प्रतियोगिता करवाने से बच्चो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया जों की काबिले तारीफ है। कार्यक्रम का संचालन रो सौरभ श्रॉफ ने किया। सचिव अशोक अग्रवाल ने खेल कूद विकास समिति के सुनील गुजराती और जगदिश हज़ारी जी का बहुत आभार माना जिनकी वजह से पिछले 21 वर्षों से ग्रीष्मकालीन शिविर का सफल आयोजन हो रहा है। कार्यक्रम में रो आस्था राय, रो प्रफुल मुंशी, रो विजय मिहानी, रो संतोष ठाकुर, रो मनोहर किरार , रो संतोष महाजन, रो जगदीश गुप्ता एवम अन्य सदस्य उपस्थित हुवे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.