rashtriya news ग्रीष्मकालीन अवकाश में नित नए प्रयोग बंद किया जाए - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

ग्रीष्मकालीन अवकाश में नित नए प्रयोग बंद किया जाए

 


मध्य प्रदेश कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की जिला संयोजक ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अनेक वर्षों से ऐसा कारनामा शिक्षा विभाग में देखने में आया है जबकि ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित तो हुए लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों से देखा नहीं जाता वह तो बस प्रतिदिन नए आदेशों को ऑनलाइन भेज कर शिक्षक शिक्षिकाओं को हलकान परेशान कर रहे हैं गर्मी की विभीषिका से हर व्यक्ति पीड़ित है तापमान 42 से लेकर 46 डिग्री तक चल रहा है पेड़ पौधे पक्षी जीव जंतु सभी गर्मी में झुलस रहे हैं इन परिस्थितियों में वास्तव में से परे जाकर नित नए प्रयोग न्याय संगत नहीं है मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष ठाकुर संजय सिंह गहलोत अपाक्स के राजेश सावकारे अजाक्स के सतीश दामोदरे राजेश साल्वे अनिल बाविस्कर टीडब्ल्यूए के जितेंद्र शर्मा उर्दू शिक्षक संघ के डॉक्टर अशफाक खान मध्य प्रदेश लिपिक वर्गीय के संभागीय अध्यक्ष ठाकुर अरविंद सिंह स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के ठाकुर हेमंत सिंह बेस मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के शांताराम निंबोरकर धर्मेंद्र चौक से आउटसोर्सिंग के पवन सिंह वन विभाग के सचिन भाई मंडी कर्मचारी महासंघ के सदानंद कापसे शेख महमूद आदि ने बताया कि जितने आदेश शाला संचनालय में नहीं आते उससे कहीं अधिक आदेश ग्रीष्मकालीन अवकाश में भेजकर शिक्षक शिक्षिकाओं के सामने समस्याएं खड़ी कर रहे हैं जबकि शाला संचालन के समय जब शिक्षक एवं छात्र छात्राओं को प्रत्येक कार्य  सहजता करना पड़ता है किंतु जब छात्र-छात्राएं ग्रीष्मकालीन अवकाश में शहर से बाहर किसी रिश्तेदार के घर या भ्रमण करने गए हैं अथवा परिवार के कार्यों में सहायता कर रहे हैं ऐसे में यदि शिक्षकों ने मोबाइल से या अन्य तरीके से संपर्क करते हैं तो कई बार पालकों द्वारा बातें सुनाई जाती है विभाग प्रमुख को इस समय ग्रीष्मकालीन अवकाश में वातानुकूलित कमरों से बाहर आकर जमीनी हकीकत से रूबरू कराया जाए तो पता चलेगा कि अवकाश हूं मैं आदेश निकालने तो सरल है परंतु उन कार्यों को संपन्न करना ओलंपिक में पदक जीतने के बराबर है संयुक्त मोर्चा ने माननीय आयुक्त महोदय राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से मांग की है कि कम से कम आगामी कुछ दिन ग्रीष्मकालीन अवकाश में आदेशों की झड़ी में रोक लगाई जाए*

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.