A description of my image rashtriya news जीएसटी राजस्व अधिक मिलने के बाद भी पुरानी पेंशन नहीं आर्थिक बोझ का बहाना बनाया जाता है - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

जीएसटी राजस्व अधिक मिलने के बाद भी पुरानी पेंशन नहीं आर्थिक बोझ का बहाना बनाया जाता है


भोपाल// मध्य प्रदेश कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने केंद्र सरकार से मांग की है भारत देश के समस्त एक करोड़ एनपीएस धारियों वाला पुरानी पेंशन प्रथम नियुक्ति दिनांक से पुरानी पेंशन चाहिए और पुरानी पेंशन देने के लिए आर्थिक भोज का बहाना नहीं बनाया जाए क्योंकि वित्त मंत्रालय ने अप्रैल में जीएसटी संग्रह 1.87 लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा जो कि अब तक का सर्वाधिक मासिक संग्रह अप्रैल 2023 के लिए जीएसटी राजस्व साल दर साल जीएसटी राजस्व से 12% अधिक है वहीं दूसरी ओर सीजीएसटी 38 440 करोड रुपए एवं एसजीएसटी 4 7 412 कथा आईजीएसटी 8915 8 करोड रुपए माल के आयात पर एकत्र 34972 सहित और तथा रुपए 12025 करोड़ रुपए माल के आयात पर एकत्रित रुपए 901 करोड़ सहित है सरकार ने आईजीएसटी से सीजी एचडी में 45864 करोड रुपए और एसजीएसटी में 37959 करो रुपए का निपटारा किया है इतना उपकर  करोड़ रुपए प्राप्त होने के बावजूद भी 2004 से बंद पुरानी पेंशन देने के नाम पर आर्थिक बोझ का  बहाना बनाया जाता है उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला संयुक्त मोर्चा के ठाकुर संजय सिंह गहलोत राजेश सावकारे राजेश साल्वे ठाकुर अरविंद सिंह शांताराम निंबोरकर हेमंत सिंह बेस सचिन हम्बीर पवन सिंह सतीश दामोदरे अनिल बाविस्कर ने कहा कि हम सभी केंद्र सरकार राज्य सरकार से निवेदन करते हैं हमें ना किसी प्रकार की कमेटी चाहिए ना बहाना हमें केवल 2004 से बंद पुरानी पेंशन वरिष्ठता के साथ चाहिए*

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.