rashtriya news शहर में भारी वाहनों की आवाजाही चल रही है कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है कुछ दिन पूर्व राखड़ो से भरे हुए डंपरो ने शहर की सड़कों पर जमकर धूम मचाई - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

शहर में भारी वाहनों की आवाजाही चल रही है कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है कुछ दिन पूर्व राखड़ो से भरे हुए डंपरो ने शहर की सड़कों पर जमकर धूम मचाई

 


पब्लिक सुविधा जनहित में देने के बजाय= शिवसेना

 खंडवा। शहर में भारी वाहनों की आवाजाही चल रही है कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है कुछ दिन पूर्व राखड़ो से भरे हुए डंपरो ने शहर की सड़कों पर जमकर धूम मचाई थी जिसके बाद हंगामा इतना बढ़ा कि निगम को गद्देदार सड़कों पानी के टैंकर उसे धोना पड़ा फिर भी वर्तमान में रेत गिट्टी के डंपर ओवरलोड सड़कों पर दिनभर धमाचौकड़ी कर रहे हैं चुने हुए जनप्रतिनिधि खामोश बैठे हुए हैं उक्त टिप्पणी करते हुए शिवसेना प्रमुख गणेश भावसार ने कहा कि शहर की सड़कों पर भारी वाहनों की धमाचौकड़ी दिनभर चल रही है वैसे देखा जाए तो कागजों पर इन भारी वाहनों के लिए टाइम टेबल फिक्स कर दिया गया है लेकिन यह टाइम टेबल सिर्फ अपना बचाव करने के लिए कागजों पर चल रहा है इसी से समझा जा सकता है कि चुने हुए जनप्रतिनिधि से लेकर जिला प्रशासन किस तरह आंखें मूंदकर बैठा हुआ है वही बच्चों को सिटी बस चलाने के लिए आवेदन देना पड़ रहा है लेकिन फिर भी सिटी बस के लिए कोई रूपरेखा जिला प्रशासन नहीं कर पाया है श्री भावसार ने आगे कहा कि निगमायुक्त का बयान भी सिटी बस चलाने को लेकर सुर्खियां बटोर चुका है जिसमें उन्होंने कहा था कि यहां की सड़कें इस लायक नहीं है कि सिटी बस चल सके इस तरह के बयान जब जिम्मेदार अधिकारी ही देने लगेंगे तो शहर का विकास किस तरह से हो पाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.