rashtriya news पन्ना-पहाड़ीखेरा सड़क निर्माण में नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां* - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

पन्ना-पहाड़ीखेरा सड़क निर्माण में नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां*


 पन्ना-पहाड़ीखेरा सड़क निर्माण में नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां


रूट डाइवर्जन किए बिना ही किए जा रहे पुल निर्माण से गरीबों के घरों में पानी भरने से भारी नुक़सान

पन्ना-पहाड़ीखेरा सड़क को डबल लाइन करने के लिए सड़क का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। जिसमें नियमों को ताक पर रखकर रोड निर्माण होने से लोगों को भारी नुक़सान उठाना पड़ रहा है। मामला ग्राम पंचायत इटवांखास के अंतर्गत आने वाले ग्राम जयपाल कालोनी- मड़ईयन का है, जहां बरसाती नाले का डाइवर्जन किए बिना ही पुल निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते 1 मई को हुई भारी बारिश का पानी, पुल निर्माण के लिए पूरे तरीके से अवरुद्ध किए गए नाले का पानी ग्रामीणों के घरों में 5 फुट तक घुस गया।जिस कारण गरीबों के घर के अंदर रखी खाद्यान्न और अन्य जरूरी वस्तुएं बर्बाद हो गयी है। वहीं घटना के बाद सड़क निर्माणकर्ताओं द्वारा मामले को दबाते हुए और बिना किसी भरपाई के जेसीबी की मदद से रास्ता बनाकर पानी को निकाल दिया है। वहीं ग्रामीण मामले को संज्ञान में लिए जाने और नुक़सान भरपाई के लिए बाट जोह रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.